सीवान, जून 14 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली,गुठनी, रघुनाथपुर सिसवन प्रखण्ड मुख्यालय में हर साल आने वाले बाढ़ से जहां काफी नुकसान होता है। वही कटाव से खेती योग्य भूमि भी जलमग्न हो जाती है। सबसे बड़ी समस्या किसानों के सामने तब होती है। जब बाढ़ का पानी निचले इलाकों में घुस जाता है। जिससे दरौली, गुठनी, रघुनाथपुर, सिसवन प्रखण्ड के करीब चार सौ एकड़ से अधिक क्षेत्रों में लगी फसल पूरी तरह सड़ गल जाती है। हालांकि इस साल कटाव निरोधी कार्य और बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जहां जल संसाधन विभाग पूरी तैयारी में है। वही तटवर्ती इलाकों के लोग इस तैयारी से काफी नाखुश हैं। उनका कहना है कि निचले इलाकों में होने वाले जलजमाव को रोकने, कटाव स्थलों को चिन्हित करने, ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक कार्य करने, रिंग बांध बनाने, स्लुइस गेट लगाने की मांग किया। जेई मदन मोह...