सीवान, जून 18 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित मंगलवार को पंचमंदिरा घाट स्थित राम जानकी धर्मशाला में बाढ़ से पूर्व तैयारी और बचाव के लिए बैठक आयोजित किया गया। जिससे बाढ़ से होने वाला नुकसान को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर पूर्व से तैयारिया शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में सीओ विद्याभूषण भारती की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी एवं आपदा जागरूकता बैठक आयोजित की गयी। जिसमें बीडीओ दीप्ति शिखा, बाढ़ एसडीओ केशव कुमार व अमजद अली व दरौली और गुठनी के जेई मौजूद थे। बाढ़ एसडीओ केशव कुमार नें कहा कि सभी संवेदक और जेई अपने अपने तटबंध का विशेष निगरानी रखेंगे। कोई भी समस्या दिखे तो इसकी सूचना तुरन्त वरीय अधिकारियों को दी जाए। उन्होंने बाढ़ के दौरान सतर्कता बरतने और एक-दूसरे को जागरूक करने की अपील की गयी। सीओ विद्याभूषण भारती ने कहा कि बाढ़ से बचाव म...