सीवान, दिसम्बर 21 -- गुठनी, एक संवाददाता। यूपी और बिहार को नदी मार्ग से जोड़ने वाले पीपा पुल को सरयू नदी में नहीं लगाया गया है। जिससे जिले के दरौली और यूपी के खरीद तक की यात्रा करने वाले लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा 5 नवंबर तक सरयू नदी में पीपा पुल को लगा दिया जाता था। हालांकि इसकी तैयारी विभाग द्वारा महीने दिन पूर्व से शुरू कर दिया गया था। लेकिन अभी तक सरयू नदी में पीपा पुल न लगने से विभाग के कार्य शैली पर जहां कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं लोगों में धीरे-धीरे आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। विभाग के एसडीओ मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि पीपा पुल का निर्माण लगभग 75% तक कर दिया गया है। इस पर जल्द ही सरकार द्वारा यातायात बहाल कर दिया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों ने भी इसके ...