सीवान, मई 13 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र के गंगपलिया गांव में गुरुवार को तिलक समारोह के दौरान युवक को गोली लग गई। पीड़ित दोन गांव निवासी मोहम्मद इरशाद ने दरौली थाना क्षेत्र के भिटौली गांव निवासी मनीष कोहार (26) वर्ष को आरोपित किया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टिम गठित कर छापेमारी शुरू करदी। प्रभारी थानाअध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आरोपी थाना क्षेत्र में घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के जांच के दौरान आरोपी मनीष कोहार के पास से पिस्टल बरामद किया है। जिसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी दी गई है। घटना के बाद से ही गांव में अफरा तफरी का माहौल था। पुलिस सूचना मिलने के बाद आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच शुरू कर दिया था। वही घायल मोहम्मद इरशाद को लेकर ...