सीवान, अप्रैल 14 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली प्रखंड मुख्यालय के दोन गांव में रविवार की दोपहर बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा कामगार और शिल्पकारों आश्रितों को अनुदान राशि का चेक सौंपा गया। इस दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के द्वारा बिहार शताब्दी संगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार समाजिक सुरक्षा योजना के तहत ये राशि सौंपी गई। जिनमें दरौली प्रखंड अंतर्गत दोन पंचायत के अलग अलग वार्डों के कामगार और शिल्पकार के मृतक श्रमिक के परिजनों का नाम दोन पंचायत के अलग अलग वार्डो से भेजा गया था। जिसमें साजन राम, अनु देवी, देवती देवी, चंदा देवी, विंदा देवी, इस मोहम्मद शामिल हैं। इनके परिजनों के पचास हजार रुपए का चेक दिया गया। वार्ड पार्षद अली अहमद ने बताया कि कामगारों के लिए यह योजना काफी लाभदायक है। इसके लिए जिला मुख्यालय को आवेदन करना पड़त...