सीवान, अप्रैल 21 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली विधानसभा में पड़ने वाले तीन प्रखंड मुख्यालयों दरौली, गुठनी, आंदर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 603 महिला स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती हुई है। हालांकि इन तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोई भी महिला चिकित्सा प्रभारी नियुक्त नहीं है। जानकारी के अनुसार गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जहां आशा 143, जीएनएम 5, एएनएम 6, डीसीएम एक, स्टाफ नर्स एक, टीवी एसटीएस एक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एक और ममता 07 नियुक्त है। वही दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम 28, जीएनएम 0, आशा 208, ममता 07, स्टाफ नर्स शून्य, टीवी एसटीएस 00, डाटा एंट्री ऑपरेटर 00 की प्रतिनियुक्ति हुई है। तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में महिलाओं के प्रसव, प्रसव पूर्व जानकारी, महिला नसबंदी, महिलाओं से जुड़ी समस्याएं, जहां 1 ...