सीवान, सितम्बर 22 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। दरौंदा विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांव हरपुर कोटवां, चांद परसा, अरजल व कोहरौता सहित अन्य गांवों में शनिवार को गाजीपुर जिला परिषद अध्यक्ष सपना सिंह द्वारा प्रवास कार्यक्रम के तहत दौरा किया गया। वहीं इस संपर्क अभियान के साथ सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी गयी। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सपना ने बताया कि बिहार में एनडीए की सरकार गरीबों दलितों वंचितों सर्व समाज को लेकर चलने का काम कर रही है। बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलने से सारे समाज का कल्याण हुआ है। भाजपा के जिला महामंत्री सह दारौंदा विधान सभा के प्रभारी हरेंद्र कुशवाहा व मंडल महामंत्री शैलेश कुमार सिंह ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं को ग्रामीणों के बीच बताते हुए कहा कि विकास की गति को परस्पर जारी रखने के ...