सीवान, मई 28 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत के पिपरा स्थित महाचंद्र प्रसाद सिंह महाविद्यालय को संबद्धता प्राप्त होने से स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। अब सुदूर क्षेत्र के छात्र - छात्राएं आसानी से स्नातक तक की पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं, इस महाविद्यालय को स्वीकृति मिलने के बाद प्राचार्य सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं व बच्चों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर खुशी का इजहार किया। महाविद्यालय के अध्यक्ष सह पूर्व प्राचार्य रामनाथ सिंह ने बताया कि 1989 से डिग्री कॉलेज खोलने का प्रयास चल रहा था, जहां आज प्रयास सफल रहा है। जेपी विश्व विद्यालय पांच बार कमेटी गठित कर निरीक्षण कराया गया, जहां जांच कमेटी के प्रतिवेदन के आधार पर कला व वाणिज्य संकाय में उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा संबद्धता प्राप्त हुई है। कला के हिंदी, अंग्रेजी...