सीवान, मई 27 -- दरौंदा, एक संवाददाता। सोमवार को भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा कार्यसमिति के सदस्यों को आगामी रणनीति से अवगत कराया गया। आने वाले चुनाव में भाजपा प्रत्येक बूथ पर कैसे मजबूत हो, इसकी रणनीति बनाई गई। जिला प्रभारी लालबाबू कुशवाहा ने कहा कि हमें बूथ स्तर पर अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं को जागृत करना है। अधिक से अधिक मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने का प्रयास करना है। जिला महामंत्री हरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए हर घर, हर परिवार तक के लिए अपनी योजनाएं लाई है। उन योजनाओं के साथ पूरे देश में भाजपा ने काम किया है। हर व्यक्ति के लिए भाजपा ने योजना चलाई है। बैठक से पूर्व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। बैठक को...