सीवान, फरवरी 18 -- दरौंदा एक संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जाने को लेकर दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन चौकन्ना हो गई है। ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसको लेकर हर तरफ निरीक्षण किया जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को दरौंदा स्टेशन पर महाराजगंज के एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, एसडीओ अनिल कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक व आरपीएफ से भी बात की गई। स्थिति का जायजा लिया गया। साथ ही, कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए। पदाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर हम सभी भीड़भाड़ वाले समय पर स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। दरौंदा स्टेशन से होकर इलाहाबाद की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रा करने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। खासकर लिच्छवी एक्सप्रेस में यात्रा करने को लेकर भारी भीड़ दरौंदा स्टेशन पर उमड़ रही...