सीवान, मई 16 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रैनी गांव से टैक्टर चोरी मामले में 14 वर्षों से फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने यूपी के कुशीनगर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के रैनी निवासी प्रभुनाथ कुमार के पुत्र बिनोद कुमार का टैक्टर चोरी 10 फरवरी 2011 की रात घर के आगे से चोरी हो गया। इसी मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में फरार चल रहे आरोपी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के सरैया सुजान थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी राजकेश्वर सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि आरोपित के यहां से पहले ट्रैक्टर बरामद किया गया था। गिरफ्तार आरोपित 14 वर्ष से ट्रैक्टर चोरी मामले में फरार चल रहा था। ग...