सीवान, फरवरी 4 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सभी 17 पंचायत में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। पूजा अर्चना 5 फरवरी तक चलेगा। थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा पंडाल के लिए अबतक 121 लाइसेंस दिए जा चुके हैं। पूजा अर्चना शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है। बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस एक-एक पंडाल पर नजर रख रही है। प्रतिमा विसर्जन को लेकर रूट चार्ट से लेकर विसर्जन स्थल की भी सूची ले ली गई है। सरस्वती पूजा सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के अतिरिक्त विभिन्न गांवों व मुहल्लो में भी हर्षोंल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...