सीवान, नवम्बर 23 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव में शुक्रवार की देर शाम एक विवाहिता की मौत रहस्यमय हालात में होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के दामिन छपरा गांव निवासी विनोद कुमार राय की पुत्री संजू कुमारी के रूप में हुई है। दो वर्ष पूर्व मार्च 2024 में उसकी शादी खड़सरा गांव के अशोक राय के पुत्र श्रवण राय के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुई थी। मृतका के पिता विनोद कुमार राय ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या दहेज की मांग पूरी न होने के कारण की गई है। उन्होंने कहा कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग मोटरसाइकिल और नकद राशि की मांग को लेकर संजू पर लगातार दबाव बना रहे थे। कई बार समझाने-बुझाने के बाद भी उत्पीड़न कम नहीं हुआ और...