सीवान, नवम्बर 9 -- दरौंदा, एक संवाददाता। दरौंदा विधानसभा चुनाव में पुरुषों की अपेक्षा मतदान करने में महिलाओं ने ज्यादा रुचि दिखाई। महिलाएं अपनी भागीदारी दिखने में पुरुषों से ज्यादा जागरूक देखी गई। यदि आंकड़ों पर नजर डालें, तो दरौंदा विधानसभा में कुल 58.75 फ़ीसदी मत पड़े है। दरौंदा विधानसभा में दरौंदा के अतिरिक्त सिसवन व हसनपुरा प्रखंड है। दरौंदा विधानसभा में कुल वोटरों की बात करें तो पुरुष वोटर की संख्या 167245 है। जबकि महिला वोटर 147231 है। वहीं थर्ड जेंडर वोटर 11 है। इस प्रकार दरौंदा विधानसभा में कल 314487 मतदाता है। इनमें से 58.75 फ़ीसदी वोट पड़े। जिसमें 87594 पुरुष मतदाताओं ने वोट डालें। जबकि 97172 महिला मतदाताओं ने वोट डालें। थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने अपने मत नहीं डाले। दरौंदा विधानसभा में कुल 184766 मत पड़े है। डाले गए वोटों की संख्...