सीवान, सितम्बर 3 -- दरौंदा, एक संवाददाता। जीविका दरौंदा के तत्वाधान में बिहार राज जीविका निधि शाख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंस की माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया। जीविका दरौंदा के तावधान में कुल 18 स्थान पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें प्रखण्ड स्तर पर प्रखंड कार्यालय दरौंदा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही अन्य 17 पंचायत के पंचायत भवन में भी आयोजित किया गया। जिसमें करीब 5000 से अधिक जीविका दीदी ने भाग लिया। प्रखण्ड स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत विधायक करणजीत सिंह उर्फ़ व्यास सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने जीविका दीदी को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार राज्य जीविका महिला सहकारी संघ लिमिटेड का गठन किया गया। जिससे जीविका दीदी के आर्थिक स्थिति में सुधार की ज...