सीवान, नवम्बर 16 -- दरौंदा, एक संवाददाता। एनडीए की लहर में दरौंदा विधानसभा में चुनाव लड़ रहे सात में से पांच प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। आमने-सामने की लड़ाई में बाकी प्रत्याशी अपने अस्तित्व के लिए जूझते रहे। बिहार विधानसभा चुनाव के चुनाव परिणाम में जीत की का अंतर इतना बड़ा होगा, इसका कोई अनुमान नहीं लगा पाया था। भाजपा के प्रत्याशी करनजीत सिंह और व्यास सिंह को 87047 मत मिले। जबकि आमने-सामने की लड़ाई में सीपीआईएमएल के प्रत्याशी अमरनाथ यादव को 68,680 मत मिले। भाजपा प्रत्याशी कर्णजीत सिंह व्यास सिंह 18367 मतों से चुनाव जीत गए। दरौंदा विधानसभा में पूर्व से ही अनुमान था कि दोनों की लड़ाई आमने-सामने की होगी। कुछ समर्थक जनसुराज के प्रत्याशी सत्येंद्र यादव व निर्दलीय प्रत्याशी मुन्ना शाही की पत्नी गुड़िया देवी को त्रिकोण बनाता हुआ बता रहे...