सीवान, जुलाई 17 -- दरौंदा , एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मांझी-बरौली मुख्य मार्ग पर बुधवार को मड़सरा पुल के समीप दिन दहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने 4.48 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के रीठ के रहने वाले प्रिंस मिश्रा उर्फ राजा मिश्रा ने इस मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया गया है कि चार पहिया गाड़ी पर सवार होकर रीठ निवासी प्रिंस मिश्रा उर्फ राजा मिश्रा, नन्हें मिश्रा उर्फ अंकुश मिश्रा व फ्लावर मिल के एक मिस्त्री दिलीप मिश्रा के साथ अपनी मामी को छाड़ने के लिए तरवारा के लिए निकले थे। तरवारा से सभी को सीवान आना था। लेकिन जैसे ही गाड़ी चनचोरा बाजार स्थित केनरा बैंक के समीप पहुंचे कि बाइक पर सवार बदमाश...