सीवान, फरवरी 4 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पसिवड बाजार स्थित आरा मशीन के समीप रविवार की शाम ट्रैक्टर के धक्के से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। छात्र की इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई। मृतक दरौंदा थाना क्षेत्र का खम्हौरा निवासी विजय कुमार का पुत्र आदित्य कुमार है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि खम्हौरा निवासी विजय कुमार का पुत्र आदित्य कुमार अपनी मोटरसाइकिल से पसिवड बाजार पर कुछ सामान की खरीदारी करने गया था। समान खरीदकर घर वापस लौटने के दौरान आरा मशीन के समीप एक ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया। दुर्घटना की जानकारी आस-पास के लोगों ने परिजनों व 112 पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस व परिजन घायल को इलाज के लिए सीवान लेकर चले गए। सीवान से चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में ...