सीवान, मई 16 -- दरौंदा, एक संवाददाता। दरौंदा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदाह स्पेशल एक्सप्रेस की मंगलवार की शाम चैन पुलिंग कर भाग रहे युवक को आरपीएफ ने पकड़ लिया। ट्रेन बुधवार की शाम 7:05 बजे दरौंदा स्टेशन से रन थ्रू पास हो रही थी। तभी अचानक स्टेशन यार्ड में चैन पुलिंग के कारण रुक गई। कुछ ही क्षण बाद एक युवक ट्रेन से उतरकर महाराजगंज ढाला की ओर भागता हुआ देखा गया। आरपीएफ दरौंदा के चौकी प्रभारी एएसआई ग्यास सरवर एवं उनकी टीम ने युवक को पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्ति महाराजगंज थाने के पटेढा निवासी लक्ष्मण पंडित का पुत्र विशाल कुमार ( 23 वर्ष) है। आरोपी के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट सीवान पर रेल अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की गई है। चौकी प्रभारी ग्यास सरवर ने बताया कि चैन पुलिंग जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए संवेदनशील स्थलों पर गश्त बढ़...