सीवान, दिसम्बर 16 -- दरौंदा, एक संवाददाता। जिले में प्रभार ग्रहण करने के साथ ही सरकारी योजनाओं व विकास का हाल जानने प्रतिदिन निकल रहे डीएम विवेक रंजन मंत्रैय सोमवार को दरौंदा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण अचानक पहुंचकर किया। डीएम ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यालय परिसर व कार्यालय भवन के अंदर फैली गंदगी को देख नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल प्रभाव से गंदगी पर फाइन लगाने का आदेश जारी कर दिया। प्रखंड के सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों को 50 प्रति के दर से फाइन देने का निर्देश दिया। फाइन की राशि को प्रखंड के रोगी कल्याण समिति में तत्काल प्रभाव से जमा करने का निर्देश दिया। प्रखंड कार्यालय भवन के अंदर बाइक खड़ी करने पर नाराज हुए डीएम ने मौके पर मौजूद डीटीओ को वाहन मालिकों पर तत्काल फाइन करने का निर्देश दिया। वहीं, बीडीओ को प्...