सीवान, जनवरी 5 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी 17 पंचायत के चिन्हित 5713 राशन कार्डधारी को अनुमंडल कार्यालय के द्वारा नोटिस भेजा गया है। नोटिस पाने वाले कार्ड धारी को एक सप्ताह के अंदर अनुमंडल कार्यालय में जाकर जवाब देना होगा। अन्यथा उनका कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। आपूर्ति पदाधिकारी अमूल्य नलिनी ने बताया कि दरौंदा प्रखंड के सभी 17 पंचायत में कल 32008 का राशन कार्डधारी है जिसमें कुल लाभुक सदस्यों की संख्या 153051 है। इनमें अंत्योदय राशन कार्डधारी 2993 है। जबकि पीएचएच राशन कार्डधारी 29015 है। उन्होंने बताया कि इनमें से चिन्हित 5713 राशन कार्डधारी को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से नोटिस भेजा गया है। ये वैसे राशन कार्डधारी है, जिन्हें राशन कार्डधारी की श्रेणी में रखना न्यायसंगत नहीं है। ये वो कार्डधारी है जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान ...