सीवान, अक्टूबर 27 -- दरौंदा, एक संवाददाता। छठ पर्व को लेकर दरौंदा प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। विभिन्न गांवों के छठ घाटों पर सफाई, रंग-रोगन और सजावट का कार्य अब अंतिम चरण में पहुँच गया है। ग्रामीणों की सहायता से स्वच्छता कर्मी और स्थानीय युवक समितियाँ घाटों की सफाई में जुटे हुए हैं। जगह-जगह घाटों तक जाने वाले रास्तों की मरम्मत की जा रही है तथा जलाशयों की गाद निकाली जा रही है। सर्वाधिक भीड़ बगौरा के शिवाला छठ घाट पर होती है। यहां की विधि व्यवस्था अमित सिंह उर्फ भीम सिंह के परिजन व समर्थकों द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर कराया जा रहा है। कई स्थानों पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है ताकि व्रतधारियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। प्रखंड मुख्यालय सहित बगौरा, कोडर, लीला साह के पोखरा, करसौत, अभुई...