सीवान, अगस्त 4 -- सीवान। पिछले महीने जब लगातार गर्मी बढ़ रही थी। इससे शुद्ध पेयजल की आवश्यकता बढ़ गई है। इस दौरान प्रखंड के करीब डेढ़ दर्जन विद्यालयों के चापाकल (हैंडपंप) खराब तथा कुछ चापाकल से गंदा पानी आने से शिक्षक व छात्र-छात्राओं के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गई थी। पड़ताल के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिंतामनपुर में पाइप फुटा पाया गया था। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगौरा पश्चिमी में तीन चापाकल खराब मिला। उत्क्रमित मध्य विद्यालय अभूई कन्या में दोनों चापाकल खराब मिला। प्राथमिक विद्यालय अभूई में चापाकल गंदा पानी दे रहा था। उच्च माध्यमिक विद्यालय कोड़ारी कला में एक चापाकल खराब मिला। बताया गया प्राथमिक विद्यालय राय के रसूलपुर में सरमोबल खराब है, मध्य विद्यालय बगौरा एक चापाकल खराब है। उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरही में 2017 में समरसेब...