सीवान, सितम्बर 25 -- दरौंदा। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कौथुआसारंगपुर में मंगलवार को 60 बच्चों को एचपीवी वैक्सीन दी गई। वैक्सीन लगाने के इस पहल का उद्देश्य बच्चों को गंभीर बीमारियों से सुरक्षित करना है। डा. अमर कुमार गुप्ता, फार्मासिस्ट नेयाज आलम एवं एएनएम नितु कुमारी ने बच्चों को वैक्सीन लगाई और अभिभावकों को इसके महत्व व सुरक्षा के बारे में बताया। स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीनेशन के बाद संभावित मामूली साइड इफेक्ट्स और देखभाल की जानकारी भी साझा की। डा. अमर कुमार गुप्ता ने कहा कि समय पर एचपीवी वैक्सीनेशन बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने में बेहद आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...