सीवान, फरवरी 17 -- दरौंदा एक संवाददाता। प्रखंड के दो विद्यालयों के परीक्षा केंद्र पर होने वाली मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा में 1324 छात्र छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र माध्यमिक विद्यालय दरौंदा एवं माध्यमिक विद्यालय करसौत को बनाया गया है। परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक चलेगी। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दरौंदा एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय करसौत में पहली बार मैट्रिक परीक्षा संचालित होगी। इस संबंध में बीईओ दरौंदा चंद्रभान सिंह ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय दारौंदा में 467 छात्र- छात्रा दो पालियों में परीक्षा देंगे। जबकि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय करसौत में पहली पाली में 468 छात्र-छात्राएं एवं दूसरी पाली में 389 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...