सीवान, फरवरी 16 -- दरौंदा एक संवाददाता। प्रखंड के दो विद्यालयों के परीक्षा केंद्र पर 1324 छात्र छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र माध्यमिक विद्यालय दरौंदा एवं माध्यमिक विद्यालय करसौत पर होने वाले के लिए अनुमंडल कार्यालय द्वारा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति हुई है। इस सम्बंध में निर्गत पत्र के अनुसार, उच्च माध्यमिक विद्यालय दरौंदा में शिक्षक लालाबाबू प्रसाद, परमानंद चतुर्वेदी, आशुतोष कुमार, शिवकुमार शर्मा, नया प्राथमिक विद्यालय सैदपुरा के शिक्षक महेश कुमार सिंह, उमवि रमसापुर के शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति हुई है। वहीं, उच्च माध्यमिक विद्यालय करसौत में मैट्रिक परीक्षा का संचालन के लिए उमवि बोधा छपरा के शिक्षक मकसुदन कुमार सिंह, मध्य विद्यालय करसौत के शिक्षक अमरजीत यादव, सुजीत कुमार भगत,...