सीवान, नवम्बर 6 -- दरौंदा, सीवान। विधानसभा चुनाव के तहत दरौंदा प्रखंड के बूथ संख्या 268 व 269 को मतदान के लिए पूरी तरह तैयार किया जा रहा है। यह आदर्श व पिंक बूथ मनरेगा भवन परिसर में बनाया गया है, जहां मतदाताओं के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। भवन को गुब्बारों से सजाया जाएगा। इससे मतदान केंद्र का माहौल उत्सवमय बन जाएगा। मतदाताओं के लिए बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था सहित सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद रहेगी। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मतदान केंद्रों को मतदाताओं के लिए आकर्षक और आरामदायक बनाने का उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग लें और मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...