सीवान, अगस्त 13 -- दरौंदा। प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में मंगलवार को प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गए। दोनों परिवार की रजामंदी से शादी कराई गई। दरौंदा निवासी शिनोद महतो के पुत्र विट्टू कुमार महतो व पूर्वी हड़सर निवासी नवल किशोर महतो की पुत्री किरण कुमारी के बीच पहले से प्रेम था। एक सप्ताह पूर्व दोनों ने घर से फरार हो गए थे। जब घर लौटे तब दोनों परिवार की रजामंदी से हनुमान मंदिर में शादी कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...