सीवान, फरवरी 28 -- दरौंदा, एक संवाददाता। स्थानीय बाजार स्थित पोस्ट आफिस कार्यालय दरौंदा का चोरों ने बुधवार की रात पिछले दरवाजे का ताला तोड कर करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी कर ली। घटना के संबंध में बताया गया है कि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बुधवार को पोस्ट आफिस बंद था। गुरुवार की सुबह जब साफ - सफाई करने के लिए कर्मी पहुंचा, तो देखा कि पिछले दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। सफाईकर्मी ने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय लोग, स्थानीय पुलिस एवं सब पोस्ट मास्टर सतेंद्र कुमार को दी। पोस्ट आफिस कार्यालय में दो दरवाजे हैं। चोरों ने पिछले दरवाजे का ताला तोड़ कर कार्यालय में प्रवेश किया है। इसमें रखें हुए तीन कम्प्यूटर सिस्टम बैट्री, इन्वर्टर की चोरी हुई है। साथ ही, कई महत्वपूर्ण कागजात को नष्ट कर दिया गया है। इसमें करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी की गई है। कर्म...