नई दिल्ली, जुलाई 3 -- यूपी की राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र से वाहन चेकिंग के दौरान बाइक का कागज मांगने पर दबंगों ने दारोगा से ही मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया था। दरोगा के साथ हाथापाई कर वर्दी फाड़ने के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो और आरोपियों को पकड़ लिया है। गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस ने आरोपियों की सारी हेकड़ी निकाल दी। आरोपियों की कान पकड़वाकर थाने में परेड कराई गई। दोनों आरोपी माफी मांगते नजर आए। आरोपियों ने कहा कि अब ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे। इस बार माफ कर दीजिए। इससे पहले घटना के दौरान एक आरोपी गिरफ्तार किया गया था। आपको बता दें कि लखनऊ के नगराम थाने में तैनात दरोगा अमित भाटी की पिटाई कर वर्दी फाड़ने के मामले में गोसाईगंज के साहनखेड़ा निवासी नागेंद्र, राहुल व इनके साथी धर्मेंद्र उर्फ वीरू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था...