अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दादों में दरोगा से मारपीट में आरोपी प्रधान व उसके समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी संजीव सुमन से मिला। गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि दरोगा राजवीर सिंह को रक्षाबंधन पर ड्यूटी करते समय कुछ अराजक तत्वों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उनका मोबाइल फोन आदि छीन लिया। लेकिन, पुलिस अपने दारोगा को पीटने वाले आरोपियों को ही 11 दिन में नहीं पकड़ पाई तो फिर आम आदमी को कैसे बचाएगी। जिला प्रभारी अखिलेश तोमर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। महानगर अध्यक्ष कौशल सिंह ने कहा कि क्या थाना पुलिस दोषियों को बचाने का तो ...