बदायूं, फरवरी 23 -- कोतवाली इलाके के मेमियां कॉलोनी में दरवाजे पर खड़ी कार हटाने को लेकर हुए विवाद में दरोगा से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचाने जा रहे हैं। एटा जीआरपी में तैनात दरोगा टीटू अपने उझानी स्थित आवास के सामने खड़ी कार हटाने के लिए कुछ बारातियों से कहा तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान सुशील कुमार नामक व्यक्ति ने अपने भांजे और 8-10 बारातियों के साथ मिलकर उनके साथ हाथापाई कर दी। विवाद बढ़ने पर मौके पर भीड़ एकत्रित हुई तो आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। दरोगा टीटू की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद आरोपी सुशील कुमार सहित 10 अज्ञात हमलावरों के खिल...