नई दिल्ली, मई 8 -- यूपी के रायबरेली जिले में कोतवाली क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने में नाकाम एक हल्का दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया। एसपी ने जांच में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच किए जाने के आदेश दिए हैं। क्षेत्र के रामसांडा गांव में अवैध रूप से गांजा का कारोबार तेजी के साथ फल-फूल रहा था। गांजे की तस्करी बाराबंकी से की जा रही थी। गांजा कारोबार की जानकारी एसपी डॉ यशवीर सिंह को हुई तो उन्होंने इसकी गोपनीय जांच कराई। इसके बाद एसओजी प्रभारी बृजेन्द्र शर्मा और ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी संजय कुमार को निर्देशित किया कि अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगाया जाए। दोनों टीमों ने छापेमारी की तो करीब पांच किलो गांजा बरामद किया गया और तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। एसपी ने पकड़...