संभल, अप्रैल 23 -- कोतवाली के बदायूं चुंगी पर एक बैंड संचालक युवक के साथ दरोगा व सिपाही ने अभद्रता की है। जब उसने बताया कि उसकी मां होमगार्ड है तो महिला होमगार्ड के लिए भी अपशब्द बोले। महिला होमगार्ड ने आरोपी दरोगा व सिपाही के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली के गांव मौजूमपुर निवासी सुधारानी पत्नी सत्यवीर ने बताया कि उसका बेटा बैंड का काम करता है। सोमवार की रात दस बजे महिला होमगार्ड का बेटा शिवम कुछ सामान लेकर आ रहा था, जोकि बारात चढ़त के बाद वहां रह गया था। इसी दौरान वहां एक दरोगा व एक सिपाही रेलवे फाटक 35 बी के पास बने पेट्रोल पंप के निकट मिले। शिवम के साथ दो मजूदर भी थे। दरोगा व सिपाही ने तीनों की तलाशी ली। तलाशी लेने के बाद शिवम ने दरोगा को बताया कि उसकी मां होमगार्ड में हैं। तो सिपाही ने उसकी मां के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया।...