बदायूं, जून 19 -- बदायूं, संवाददाता। वजीरगंज क्षेत्र सैदुपर कस्बे में पुलिस टीम को बंधक बनाकर धमकाने और मारपीट कर वर्दी फाड़ने के मामले में पुलिस ने दो बेटों और उसके पिता पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम मां-बेटी को कमरे में बंद करने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने न सिर्फ हमला किया, बल्कि दरोगा और सिपाही को बंधक बना लिया। सरकारी काम में बाधा डालते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी, मोनोग्राम और बैज तोड़ दिए। किसी तरह जान बचाकर पुलिसकर्मी थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। चौकी कस्बा प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार नेहवाल को 16 जून की दोपहर सूचना मिली कि कछला निवासी मोईनुद्दीन की बेटी हुस्नबोनो और पत्नी रुकसाना को दामाद अहमद मिया और उसके बेटे जैद व फाइक ने कमरे में बंद कर पीट रखा है...