हाथरस, नवम्बर 21 -- दरोगा व पुलिस कर्मियों ने घर में घुसकर की मारपीट - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव कछपुरा में दो भाईयों के विवाद में मौके पर गई थी पुलिस - पुलिस कर्मियों पर है गाली-गलौज देने का विरोध करने पर मारपीट का आरोप - पीड़ित ने एसपी से शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के कछपुरा निवासी एक व्यक्ति ने एक दरोगा और कुछ पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है। इस मामले में अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर पीड़ित को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। 18 नवंबर की रात को कछपुरा गांव के निवासी हाकिम सिंह पुत्र महावीर सिंह का उनके भाई से विवाद हो गया था। हाकिम सिंह ने इसकी सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 क...