सीवान, नवम्बर 17 -- सीवान। शहर के श्रीनगर इलाके में दरोगा राय कॉलेज के पास सड़क किनारे लगने वाली सब्जी मंडी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। मंडी लगने से सड़क पर हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंडी के कारण सड़क का आधा हिस्सा घिर जाता है। सब्जी खरीदने वालों की भीड़ और वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से स्थिति और बिगड़ जाती है। खासकर सुबह के वक्त जाम विकराल रूप ले लेता है। इससे राहगीरों व वाहन चालकों को घंटों फंसे रहना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...