लखनऊ, सितम्बर 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश पुलिस में 4543 दरोगा और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए दो दिन का समय बचा है। 11 सितम्बर आवेदन करने की अंतिम तिथि है। अब तक सात लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। भर्ती बोर्ड ने 12 अगस्त को सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इनमें एसआई नागरिक पुलिस के 4242, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 135, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर के 60 और बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर में पीएसी की महिला वाहिनियों के लिए महिला प्लाटून कमांडर के 106 पद शामिल हैं। बोर्ड की ओर से 11 सितम्बर तक आवेदन लेने के बाद परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद लिखित परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। अभी तक दिसम्बर महीने में परीक्षा का आयोजन करना प्रस्तावित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...