लखनऊ, अगस्त 12 -- बोर्ड ने 31 जुलाई से ओटीआर प्रक्रिया शुरू की थी यूपी पुलिस में 4543 एसआई पदों की भर्ती होनी है इसी सप्ताह आवेदन के लिए विज्ञापन निकालेगा बोर्ड लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इसी सप्ताह 4543 पदों पर सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए विज्ञापन निकालेगा। इन पदों के लिए बोर्ड की ओर से 31 जुलाई से शुरू की गई वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रक्रिया में ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन कर लिया है। इस प्रक्रिया में आवेदन करने के बाद बोर्ड की हर भर्ती में अभ्यर्थियों को अपना व्यक्तिगत डाटा बार-बार नहीं भरना पड़ेगा। भर्ती बोर्ड ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म 'एक्स पर लिखा है कि ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ओटीआर करा लिया है। सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वह समय रहते ओटीआर प्रक्रिया पूरी कर ले...