लखनऊ, सितम्बर 11 -- अभ्यर्थियों की मांग पर बोर्ड ने तीन दिन समय बढ़ाया पहले इसके लिए अंतिम तिथि 11 सितम्बर थी लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी पुलिस में 4543 दरोगा भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अब 15 सितम्बर तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। अभी तक संशोनधन की अंतिम तारीख 11 सितम्बर थी। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने अभ्यर्थियों की मांग पर तीन दिन का समय बढ़ा दिया है। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक यूपी पुलिस में एसआई नागरिक पुलिस के 4242, पीएसी के प्लाटून कमाण्डर के 135, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमाण्डर के 60 और बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर में पीएसी की महिला वाहिनियों के लिए महिला प्लाटून कमाण्डर के 106 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 12 अगस्त को आवेदन मांगे गए थे। अब अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 12 सितम्बर को सुबह छह बजे से 15 सितम्बर को सुबह छह बजे तक आवेदन प...