आगरा, जुलाई 27 -- 509 आर्मी वर्कशॉप कर्मी से शातिर ने दरोगा बन मेट्रो में बेटे की नौकरी लगवाने के बहाने 10700 रुपये ठग लिए। पुलिस से शिकायत पर आरोपित ने पैसे लौटा दिए। आरोपित अब शिकायत वापस करने का दबाव बना रहा है। पीड़ित की नौकरी छुड़वाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित विजयपाल की तहरीर पर सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। विजयपाल ने बताया कि उनके पास एक अंजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एसओजी टीम का दरोगा सुनील कुमार बताया। पूछा कि आपने अपनी बुलेट बेच दी। बातचीत होने पर पूछा कि कोई पढ़ा-लिखा लड़का हो तो बताना मैं मेट्रो में नौकरी लगवा दूंगा। विजयपाल बोले मेरा ही लड़का है, इसे लगवा दो। कथित दारोगा सुनील कुमार ने कहा कि 14-15 हजार रुपये लगेंगे। यह सुनकर वे मान गए। तीन बार में करीब 10700 रुपये उसके बताए खाते ...