लखनऊ, सितम्बर 17 -- काकोरी के सकरा गांव में खुद को दरोगा बताकर किसान केशन गौतम के घर में कूदे डकैतों ने सीने पर असलहा लगा दिया। चीख सुनकर बचाव में दौड़े उनके बेटे पर लोहे की रॉड से प्रहार कर सिर फोड़ दिया। परिवार को बंधक बना लिया और नकदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। डकैतों के जाने के बाद किसान के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सात संदिग्धों को पकड़ लिया गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। सकरा गांव के किसान केशन गौतम मंगलवार रात बरामदे में सोए थे। परिवार के अन्य सदस्य घर के अंदर थे। केशन के मुताबिक देर रात करीब एक बजे बदमाश घर के अंदर कूदे। धम्म की आवाज आने पर उन्होंने टोका तो डकैतों ने कहा कि थाने के दरोगा हैं। दबिश देने आए हैं। इसके बाद एक ने...