कानपुर, जून 28 -- वर्दी के नशे में चूर दरोगा ने हद पार कर दी। एक बुजुर्ग पर न सिर्फ थप्पड़ बरसाए, बल्कि उन्हें सरेआम कॉलम पकड़कर घसीटता ले गया। 65 साल के वृद्ध का कसूर सिर्फ इतना था कि वह कम सुन पाते हैं और दरोगा के पता पूछने पर उन्हें सुनाई नहीं दे रहा था। आपा खोए दरोगा की अभद्रता सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। हालांकि आपका अपना अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना सामने आने पर पुलिस अफसर कार्रवाई की बजाय समझौता होने की बात कहते रहे। मामला कानपुर के हीरामन का पुरवा का है। रिजवी रोड निवासी चांद का कहना है कि शनिवार दोपहर तीन बजे उनके वृद्ध पिता हसीन अहमद पुलिस चौकी के पास किसी काम से गए थे। इस दौरान हीरामन का पुरवा चौकी प्रभारी डीसी राजपूत पह...