बांदा, जुलाई 3 -- बांदा। संवाददाता आशिक मिजाज दरोगा पीड़िता से बोला.. बहुत मासूम हैं आप। मेरा छूने का मन कर रहा था....। उसकी बातें पीड़िता ने रिकॉर्ड कर लीं। ऑडियो एसपी तक शिकायत के साथ पहुंचा दिया। एसपी ने बरछा चौकी के एसआई पवन कुमार को लाइन हाजिर कर जांच शुरू करा दी है। कालिंजर थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी दो मार्च 2016 को सतना जिले में सिंहपुर थाने के एक गांव के युवक से हुई। युवती का आरोप है कि ससुराल में उसे प्रताड़ित कर बेवजह मारा-पीटा जाता था। परेशान पीड़िता कालिंजर थाने पहुंची और पुलिस को जानकारी दी। पीड़िता की तहरीर पर 15 जून को मामले की एफआईआर दर्ज हुई। विवेचना बरछा चौकी के एसआई पवन कुमार को मिली। युवती का आरोप है कि एसआई पवन कुमार दूसरे दिन अपनी निजी कार से उसे लेकर ससुराल गए। वह कार में अपने पांच साल के बच्चे के साथ ...