हरदोई, दिसम्बर 20 -- हरदोई। हरियांवा थाने के गांव भदेवरा निवासी राजन त्रिवेदी ने डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि 15 दिसंबर को घर से 18 हजार रुपये कीमत का मोबाइल व 20 हजार रुपये रात करीब 11 बजे गांव का ही युवक चुरा ले गया। उन्होंने डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी मौके पर आए। उसका बयान लिया। बाद में उसका मोबाइल टूटा हुआ घर के पास पड़ा मिला। रुपया अभी तक बरामद नहीं किया गया है। 16 दिसंबर को लिखित तहरीर थाने में दी गई। इसके बाद हल्का दरोगा ने दस हजार रुपये विपक्षी से साठगांठ करके ले लिए। इसके बाद मामला रफादफा करने में लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...