अलीगढ़, दिसम्बर 12 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव जलोखरी के एक युवक द्वारा दरोगा पर जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश से आरोपी के आवास पर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया है। साथ ही गांव में मुनादी कराते हुए आरोपी को तय समय सीमा के अंदर कोर्ट में हाजिर होने के लिए भी कहा गया है। उपनिरीक्षक अवधेश कुमार ने मय पुलिस टीम गांव पहुंच जानलेवा हमले के आरोपी भीष्म उर्फ विकास के आवास पर नोटिस चस्पा करते हुए गांव में मुनादी कराई गई है तथा आरोपी को कोर्ट द्वारा तय की गई समय सीमा के अंतर्गत हाजिर न होने की स्थिति में घर की कुर्की करने की चेतावनी दी गई है। ज्ञात रहे कि उपनिरीक्षक गौरव कुमार के गांव में किसी सरकारी काम से जाने के दौरान आरोपी द्वारा 24 अगस्त को दरोगा पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया था,...