पीलीभीत, जनवरी 21 -- दियोरिया। दरोगा पर हमला करने वाले आरोपी प्रधान पति विमल मिश्रा को पुलिस ने सखिया जाने वाले मोड़ यात्री शेड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है। सोमवार को दरोगा अखिलेश चौहान अपने साथी दरोगा शंकर लाल के साथ एक मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में आख्या मांगने ग्राम मुड़िया भगवन्तपुर गए थे। वहां पर दरोगा अखिलेश चौहान की ग्राम प्रधान सोनी मिश्रा के पति विमल मिश्रा से कहासुनी हो गई थी। जिस पर प्रधान पति विमल मिश्रा ने अपने भाई निर्मल मिश्रा और साथी ओमहरि मिश्रा तथा सात अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर दरोगा अखिलेश चौहान की पिटाई कर दी थी। दरोगा को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।घायल दरोगा के साथी उपनिरीक्षक शंकर लाल की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और सात अज्ञात साथियों के विरुद्ध मुकदम...