हापुड़, जुलाई 26 -- कोतवाली परिसर में शुक्रवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने खुद पर डीजल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बचा लिया और आत्मदाह की कोशिश को नाकाम कर दिया। मामला गढ़ कोतवाली क्षेत्र के बागड़पुर गांव का है, जहां भूमि विवाद में न्याय न मिलने से आहत महिला और असकी भाभी परेशान चल रही थी। आरोप है कि एक सप्ताह पहले लेखपाल ने पैमाइश के दौरान उसको धक्का दे दिया था, जिससे उसका चार माह का गर्भपात हो गया था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गांव बागड़पुर निवासी सोनी चौहान ने अपने चचिया ससुर पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था। महिला का कहना है कि वह अपने पति के साथ कुछ साल पहले हरियाणा चली गई थी। इसी दौरान ससुराल के चचिया ससुर ने गांव बागड़पुर में ही उसकी भूमि के कुछ हिस्से...