अमरोहा, जुलाई 23 -- आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव शीतलासराय निवासी किसान ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद हालत में सुधार है। वहीं किसान की पत्नी का आरोप है कि मुकदमे के विवेचक दारोगा द्वारा मांगी जा रही रिश्वत नहीं दिए जाने पर दी जा रही जेल भेजने की धमकी के चलते ही पति ने जहर खाया है। एसपी स्तर पर मामले की शिकायत की गई है। फिलहाल सर्किल पुलिस आरोपों को निराधार बता रही है। बताया जा रहा है कि आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव शीतलासराय निवासी कल्लू ने सोमवार शाम जहर का सेवन कर लिया। उसकी पत्नी शरबती का कहना है कि वह लड़खड़ाते हुए घर आए और बेहोश होकर गिर गए। आनन-फानन में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है। पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सरबती के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस...