गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- मोदीनगर। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए निवाड़ी रोड चौकी पर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि रिश्वत न देने पर बाइक सीज करने की धमकी दी गई। बजरंग दल के पदाधिकारी शुभम शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को निवाड़ी रोड चौकी पहुंचे। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। शुभम शर्मा ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी निवासी अनुराग मंगलवार रात दोस्त की जन्मदिन पार्टी में बुदाना रोड गया था। लौटते समय निवाड़ी रोड चौकी पुलिस ने उसे रोक लिया। आरोप है कि बाइक के कागज पूरे नहीं होने पर दरोगा ने उससे पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी और मांग पूरी न होने पर बाइक सीज करने की धमकी दी। अनुराग ने एक हजार रुपये देकर दरोगा को किसी तरह मनाया। उन्होंने आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग ...